STORYMIRROR

अनमोल का मोल मूरख के संग क्यों

अनमोल का मोल मूरख के संग क्यों

1 min
513


हम कहाँ जा रहे है कुछ पता ही नहीं पड़ता

सब कुछ होते हुए भी हम क्यों कुछ ढूंढ रहे है


कुछ पाने के चक्कर में सब कुछ खो रहे है यहाँ

निभा के रख पाने की आड़ में क्यों खजाना लूटा रहे है


विरासत हिरासत में काँच के चक्कर में हीरा दे रहे है

अपनापन में अविश्वास नकल में हम क्यों विश्वास पा रहे है


क्या यही उत्क्रांति का नियम है ? या अविष्कार की ज़ड़ है

अनमोल का मोल मूरख के संग ? रागा को नमो संग क्यों बता रहे है ?


Rate this content
Log in