सजना है सजना के लिए
सजना है सजना के लिए


काले से कुंतल मेरा रंगना ,
लाल से मेरी माँग भरो ,
नयनों में काजल की रेखा ,
हल्की लाल से होंठ रंगो !!
हल्दी चन्दन के लेपों से ,
मेरे तन को उबटन कर दो ,
रूप सजाना ऐसा मेरा ,
सब रंगों से मुझको भर दो !!
हाथों मेँ मेंहदी की लाली ,
मेरे पावों को भी रंग देना ,
खुसबू तरह- तरह की लाकर ,
मेरे तन- मन में तुम भर देना !!
झुमका ,वाली, चूड़ी ,ढ़डकस,
आभूषण से मुझे सजना ,
सुंदर -सुंदर परिधानों से ,
मेरे तन को खूब सजना !!
दर्पण भी शरमा के कहे ,
सुंदरता की तुम मूरत हो ,
एक बार जो देख ले तुझको,
जीवन उसका सफल कर दो !!
-