STORYMIRROR

Dr Manisha Sharma

Romance

3  

Dr Manisha Sharma

Romance

सिर्फ़ तुम

सिर्फ़ तुम

1 min
206

तुम्हारे होठों की वो मोहक मुस्कान

यूँ बिखरती है चेहरे पर

ज्यूँ बीती रात कमलशत खिले हों

तुम्हारी सादगी में लिपटा सौंदर्य


यूँ उतरता है हृदय के भीतर

ज्यूँ रवि-चन्द्र मिलें हों

तुम्हारे शब्दों में बहता सरस स्नेह

यूँ बरस जाता है मन के अन्दर


ज्यूँ पीयूष रस तले हो

तुम्हारे भावों की मीठी सरिता

यूँ सरसाती है प्रेम समंदर

ज्यूँ भावना प्रिय पले हो


तुम्हारे साथ की मादक सी खुशबू

यूँ महकती है मित्रत्व पर

ज्यूँ मुस्काती जयमाल गले हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance