STORYMIRROR

Dr Manisha Sharma

Abstract

4  

Dr Manisha Sharma

Abstract

पहचान

पहचान

1 min
307


कौन कहता है कि मैं पूरी हूँ

मैं कहती हूँ हाँ मैं अधूरी हूँ


कभी यूँ ही देर तक सोती हूँ

बेवज़ह सपनीली दुनिया में खोती हूँ

कभी कभी कुछ बेपरवाह सी हो जाती हूँ

भूलकर सारे कामकाज 

सहेलियों के साथ गप्पों में खो जाती हूँ


मन नहीं करता मेरा भी कभी कभी

कि सबकी सब फरमाइशें सुनूं

होता है ऐसा भी

कि बस अपने मन को ही चुनूँ

बुनती हूँ ताने बाने कभी कभी 

जो मुझे ,बस मुझे अच्छे लगते हैं

कोई कहे मुझे आधा अधूरा

वो शब्द भी सच्चे लगते हैं


मैं कोई आसमा से उतरी जादूगरनी नहीं

जो चुटकियों में सब सुलझा दे

मुझमें भी वो कमियां हैं

जो बनती बातों को उलझा दे

मैं कब कहती हूँ मुझे पूर्ण कहो

मैं जैसी हूँ 

चौथाई आधी या पौनी

स्वीकारो वैसा ही मुझे और प्रेम से मेरे साथ रहो


सुनो तुम जैसी ही एक इंसान हूँ मैं

मत कहो मुझे कि सबसे महान हूँ मैं 

आधी कच्ची आधी पक्की सी

जैसी भी हूँ अपनी ही पहचान हूँ मैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract