STORYMIRROR

Dr Manisha Sharma

Romance

4  

Dr Manisha Sharma

Romance

नीलवर्णी प्रेम तुम्हारा

नीलवर्णी प्रेम तुम्हारा

1 min
304

तुम्हारा प्रेम

नीलमोहर के वृक्ष सा लगता है मुझे

तुमने देखे होंगे ना नीलमोहर के नीले फूल

तपते झुलसते आतप में भी कैसे मधुर हास लिए होते हैं

वैसे ही तुम्हारा प्रेम


मेरे भीतर तक भर देता है हिमकणों की शीतलता

जब जीवन की उष्णताओं से झुलस रही होती हूँ मैं

सम्बन्धों के किसलय नहीं होते उसमें 

ना ही कभी रिश्तों से सूखे पत्तों का ही सहारा ढूंढता है वो

वो तो तना रहता है अकेले ही

और बरबस खींच ही लेता है ध्यान 


किसी का भी 

हर दृष्टि महसूसती है स्पंदन उसका

और ढूंढती है अपने आसपास कोई ऐसा ही विरागी प्रेम

ज्यों नीरज पर थिरकती हों मुक्तायें

नितान्त अपृक्त होकर 

अपने आनन्द में नर्तन करती सी 

ऐसा ही तो है नीलमोहर सा तुम्हारा प्रेम

इसे बांध नहीं सकती मैं अपनी सीमाओं में

क्योंकि बंधन तो प्रेम का अवसान है


मुझे जीवन देना है इस प्रेम को 

शाश्वत जीवन

तुम्हारे नीले फूलों से मैंने रंग ली है अपनी आत्मा 

चमकता नीलवर्ण अब मेरा अस्तित्व बन गया है

अब एक बीज नीलमोहर का

उन्मुक्त वितान की साक्षी में रोप रही हूँ मैं 

अपने स्नेह की मिट्टी के भीतर

सींचती रहेंगी स्मृतियां इसे अनन्तकाल तक

और मैं भी अमर हो जाऊँगी 

तुम्हारे नीले फूलों में 


सुनो

जिस दिन यह काया मेरी वैकुंठ हो रही हो

और पंच महाभूत ले रहे हों पुनः स्थान अपना

तुम भी थोड़ा सा चुरा लेना मुझे

मैं तुम्हारे नीले फूलों में पा लूँगी स्वयं को

तुम्हारे प्रेम से नीलवर्णी होकर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance