STORYMIRROR

Dr Manisha Sharma

Romance

4  

Dr Manisha Sharma

Romance

अद्वैत

अद्वैत

1 min
263

वे दो

तपती दुपहरी में

उस पुलिन पर शान्त से बैठे हुए

ना गलबहियां

ना हाथ में हाथ

फिर भी 

वे दो

एक दूजे के 

पूरे के पूरे साथ


कोई शब्द नहीं

ना कोई संकेत

मात्र 

बहती लहरों का शोर

और हवाओं की खुशबू

और इनमें खोए

वे दो


कोई सवाल नहीं

ना कोई जवाब

बस भीतर की कलरव

करती सी पुकार

दोनों के भीतर 

अपने अपने

चट्टान से दुःख

शनैः शनै:


हवाओं के साथ सरकते गए

उनके अपने अपने दुःख

वे दो

अब थामे बैठे हैं

उन लहरों को 

जो बहती हैं आँखों से

और दोनों के मन की चट्टानें

पिघलती जा रही हैं 


नदी की शीतलता में 

कुछ ऊष्णता सी भर गयी है

और वे दो

छोड़कर अपनी अपनी शिलाएं

चल पड़े हैं नदी से दूर


अपनी अपनी दिशाओं में

मग़र ये क्या

वे दो

अब दो नहीं

अब दिखते हैं

वो एक।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance