STORYMIRROR

Dr.Padmini Kumar

Abstract

3  

Dr.Padmini Kumar

Abstract

शांति

शांति

1 min
140

मैं ने सोचा

क्या है शांति ?

कहाँ है शांति ?

गाती है भ्रमर सदा गाना

झरझर करता है सदा झरना

गरजता है बादल

बरसता है जल


मैं ने सोचा

क्या है शांति ?

कहाँ है शांति ?

घर पर आई भाभी

लेकर प्यारी भतीजी

कुछ देर हॅसती

कुछ देर रोती

कभी न रही शांति

क्या है उसका नाम पूछी

रख लो तुम कहा भाई


मैं ने अब सोचा

आत्मा ही है शांति

आत्मा में है शांति

हंस कर मैंने रखी

उसका नाम शांति ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract