शिक्षा
शिक्षा
शिक्षा (कविता)
मानव को ज्ञान का विकास देती है शिक्षा
केवल पुस्तकीय ज्ञान तक नहीं देती है शिक्षा
व्यक्तित्व कौशलता को बाहर ले ऊपर बिठाती है शिक्षा
चरित्र निर्माण करती है शिक्षा
मानसिक सामंजस्य पूर्ण विकास बनती है शिक्षा
अज्ञान अंधकार को दूर मिटाती है शिक्षा
आकाश को छूने की क्षमता देती है शिक्षा
अहंकार को चीर चीर कर देती है शिक्षा
आनंदमय जीवन दिखती है शिक्षा
साधारण जन को सज्जन बनाती है शिक्षा
मानव को महान बनाती है शिक्षा
बलवान धनवान गुणवान बनाती है शिक्षा
बचपन में माँ-बाप से मिलती है शिक्षा
लड़कपन में गुरुजनों से मिलती है शिक्षा
युवा अवस्था में मिलती है प्रमाणित शिक्षा
जीवन भर अनुभवों से मिलती है अनसीमित शिक्षा
शिक्षा की शक्ति मानो
शिक्षा की राह पर चले जाओ
जीवन भर शिक्षा को अपनी बनाओ
शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ने लिखने के अलावा
सीखना और सिखाना भी करते रहो।
