Swati Kashyap

Abstract Classics

4.1  

Swati Kashyap

Abstract Classics

जीवन के रंग

जीवन के रंग

1 min
693


जिंदगी का फलसफा भी अजीब है

जिंदगी की राहों में जाने कितने लोग मिलते हैं

पर कुछ लोग दिल में उतर जाते हैं


यूं तो कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते

पर कभी किसी मोड़ पे वही दिल के करीब हो जाते हैं


कभी तो दूरियां नजदीकियों का एहसास कराती है

और कभी लोग पास होकर भी दूर हो जाते हैं


यूं तो अक्सर लोग वक्त की कद्र नहीं करते

पर कुछ पल ऐसे भी होते हैं

जहां वक्त को थाम कर रखने की चाहत सभी रखते हैं


यूं तो गम का आना निराशा की दस्तक है

और गम का जाना खुशियों की अनुभूति है


जैसे कभी वही छांव जाड़े में सिहरन दे रुलाती है

तो गर्मी में वही छांव धूप की तपिश को कम करती है


शायद यही जिंदगी का फलसफा है

जो हमें जिंदगी के मायने है सिखाती !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract