STORYMIRROR

Swati K

Others

3  

Swati K

Others

स्त्री......

स्त्री......

1 min
137

मिट्टी की सौंधी महक सी

शाखाओं की नई कोंपलों सी

फूलों पे बिखरी ओस की बूंदों सी

धीमी धीमी बहती मन को चैन देती बयारों सी

शब्दों में पिरोये काव्य सी

या फिर स्वयं में सिमटी ,

कुछ अनछुए अधूरे सपनों सी

क्या हूं मैं......

भोर की लाली सी

उम्मीद यकीं के धागे में लिपटी इक स्त्री

सपनों को उड़ान देने की सशक्त कोशिश करती......



Rate this content
Log in