STORYMIRROR

Dinesh Yadav

Abstract Classics Inspirational

4.7  

Dinesh Yadav

Abstract Classics Inspirational

Teacher

Teacher

1 min
262


#Thankyou Teacher

अ से अक्षर ज्ञान कराया

ब से बुराईयों को बतलाया

अंधकार से हमें बचाकर

पथ प्रकाश का है दिखलाया।


गुरु से ज्ञान की राह मिली है

जीवन पथ की थाह मिली है

खारे जल से अमृत बनने की

जीवन-सागर में चाह जगी है।


गुरु की महिमा कैसे बतलाऊं

सूरज को कैसे दीप दिखलाऊं

गुरु के उपकारों के बदले बस

उनके चरणो में शीश झुकाऊं।


Rate this content
Log in