Teacher
Teacher

1 min

262
#Thankyou Teacher
अ से अक्षर ज्ञान कराया
ब से बुराईयों को बतलाया
अंधकार से हमें बचाकर
पथ प्रकाश का है दिखलाया।
गुरु से ज्ञान की राह मिली है
जीवन पथ की थाह मिली है
खारे जल से अमृत बनने की
जीवन-सागर में चाह जगी है।
गुरु की महिमा कैसे बतलाऊं
सूरज को कैसे दीप दिखलाऊं
गुरु के उपकारों के बदले बस
उनके चरणो में शीश झुकाऊं।