वक्त
वक्त


लोग कहते है कि इंसान
वक़्त के आगे मजबूर है,
मगर मजबूत इरादों से
होती हर मुश्किल दूर है।
कभी धूप तो कभी
छांव नजर आता है,
वक़्त कैसा भी हो
वह गुजर जाता है।
बड़े-बड़े शूरवीरों को
भी धूल चटाया है,
वक़्त ने उन्हें गुमनामी के
अंधेरों में पहुंचाया है।