वो चली गई
वो चली गई


वो चली गई
सितारों की दुनिया में
छोड़कर एक सवाल
नहीं मिला उसे जवाब
ऐसा क्यों होता है मेरे देश में
या बस यूं ही कहा जाता है
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
रात के अंधेरे में जाते-जाते
नई सुबह की किरण दिखा गई
अंतिम क्षणों में
अपनी बात कह गई
मां, मुझे जीना है.
मां, मुझे भी जीना है
आज भी बेटियां कहती है
मां के गर्भ में
खुली सड़कों पर
अपनी ससुराल में
अपने आसपास के माहौल में
उम्मीद जागी है
अब शायद, कुछ बदलेगा
बेटी भी कह सकेगी
मैं हूं ना।