नवपथ
नवपथ
यादों के झुरमुट में
उदास है दिल मेरा
काश! लौट आओ
घूमता है समय-चक्र
नहीं लौटती जिंदगी
तलाश थी खुशी की
छा गए गम के बादल
न हुई प्रेम की बरसात
न फूटी प्यार की कोंपले
शुष्क होता जीवन पथ
बन ही गया मरूस्थल
मनभावन चांदनी रात
अग्निपथ जैसा दिन
चलते बनता न रूकते
ठहराव की दस्तक और
तेरी यादों के झुरमुट में
तलाश है नवपथ की।

