STORYMIRROR

Harish Bhatt

Others

4  

Harish Bhatt

Others

प्रश्नचिन्ह

प्रश्नचिन्ह

1 min
292

जब एक सवाल

जवाब के इंतजार में

दफन होने लगे जहन में

तब सवाल के वजूद पर

जायजा होता है प्रश्नचिन्ह

चक्रव्यूह बनता सवालों का

और उलझ जाते जवाब में

बेतरतीब से जवाबों के बीच

नहीं मिलता सुलझा सा सवाल

और सवाल-जवाब के दलदल में

धंसती उम्र पर उभर रही झुर्रियां

पुराने से सवालों के नये जवाब

तलाशने में वक्त लगता है, लेकिन कितना

जब उम्र गुजरते ही बेमकसद होते जवाब

तब समय से पहले सवाल अच्छे नहीं

एक मुकम्मल जवाब के इंतजार में

सवाल पर सवाल और सवाल होने लगे

तब उम्र कम लगती है जवाब की अपेक्षा

सीधा-साधा जवाब और उलझा सवाल

आखिर न जाने कहां ले जाएगा

जब एक जवाब के इंतजार में

गुजरने लगी उम्र और उभरने लगे झुर्रियां

तब सवाल पर प्रश्नचिन्ह जायज होता है


Rate this content
Log in