STORYMIRROR

Harsh Singh

Classics Inspirational

4  

Harsh Singh

Classics Inspirational

गुरु की महिमा

गुरु की महिमा

1 min
288

गुरुजन की महिमा बनी जो मुझ पर मैं शुन्य से अनंत हुआ 

कृपा जो हुई आपकी मुझ पर नाम मेरा प्रसिद्ध हुआ 


आपके दिए ज्ञान के कारण है बढ़ रहा वर्चस्व मेरा 

ज़िन्दगी की उलझनों में फंसकर आवाह्न आप का कर रहा ह्रदय मेरा 


होती आत्मा क्या परमात्मा आपने मुझे है बताया 

आपके स्नेह मात्र से बुराइयों को मैं दूर भगाया 


कोटि कोटि धन्यवाद कर रहा है ये रोम रोम मेरा 

दर्पण के समरूप पाख और निर्मल रहे गुरु शिष्य का नाता अपना 


सदियों से परंपरा चली आ रही नहीं ये कोई रीत नयी 

गुरु जो मांगे प्राण अगर भी शिष्य अर्पण कर दिया वहीं 


गुरु दक्षिणा की बात ना करते है अगर जो त्रिभुवन ज्ञानी 

अर्जुन को गुरु द्रोण सिखाते नए भारत की नींव पुरानी 


शास्त्रार्थ का अर्थ समझिये महज़ मुझे है ये बात बतानी 

गुरु के खातिर भेंट चढ़े जो हो बने वो विश्व कहानी।


साहित्याला गुण द्या
लॉग इन

Similar hindi poem from Classics