STORYMIRROR

Sushobh Chavan

Romance Tragedy Classics

4.5  

Sushobh Chavan

Romance Tragedy Classics

पहला प्यार

पहला प्यार

1 min
499


पहला प्यार होता अक्सर

उन्हीं को है जिनका पुरा होता ना है


सपनो में आ कर बाते करता तो है,

मगर रूबरू कभी आता ना है


राह पर चलते हाथो मै हाथ होने का ऐहसास होता तो है,

मगर राह चलते कोई साथ देता ना है


रोज रातों मे आसुं बनकर याद आता तो है,

मगर आँसू पोछने कोई होता ना है

वह पहला प्यार ही है जो हमें बार बार रुलाता है।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Sushobh Chavan

Similar hindi poem from Romance