पहला प्यार
पहला प्यार


पहला प्यार होता अक्सर
उन्हीं को है जिनका पुरा होता ना है
सपनो में आ कर बाते करता तो है,
मगर रूबरू कभी आता ना है
राह पर चलते हाथो मै हाथ होने का ऐहसास होता तो है,
मगर राह चलते कोई साथ देता ना है
रोज रातों मे आसुं बनकर याद आता तो है,
मगर आँसू पोछने कोई होता ना है
वह पहला प्यार ही है जो हमें बार बार रुलाता है।