एक तमन्ना है मेरी
एक तमन्ना है मेरी
एक तमन्ना है मेरी हाथों मे हाथ हो
पुनम की रात हो ।
चलते कदम दरिया किनारा हो, लहरों की मीठी आवाज हो।
शर्मीली नजरें नजरों से पर कदम एक साथ हो
चुप्पी धरे होंठ आखों से बात हो
दिल कि धडकन तेज हो।
सर्द हवायें बालों को बिखराती हो
गीत नया गुनगुनाती हो।
प्यार के गीत गाती हो
बरसकर खुशियाँ खिलखिलाती हो
.
थामे दामन मेरा लम्हा मुठ्ठी मे हो
प्यार ही प्यार हो
सिमट जाऊँ आगोश मे तू मेरा हो
दिल मे कोई न दूजा हो।.
तमन्ना है मेरी कान्हा तेरा साथ हो,
कुछ पल के लिये नही हर पल हो।
एक दूजे से ऐसे बंधे हो ,
दो दिल एक जान हो।

