STORYMIRROR

Yogita Mokde

Abstract

4  

Yogita Mokde

Abstract

तेरा रास्ता

तेरा रास्ता

1 min
280

हमेशा दूसरों को मौका

दो आगे जाने का,

खुदा खुद रास्ता देगा

आपको मौका पानेका।


आपने बारे में न सोचना

सिर्फ करगुजर जानेका,

वो बैठा है चिंता मे तेरी

तु तो जरीया मालिकका


चलता है पहिय्या जीवनका

तू काम कर सारथी का,

साथ दे धर्म से कर्म का

यही रास्ता खुदा तक जाने का।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract