कुछ नहीं करती
कुछ नहीं करती
मैं स्वतंत्र भारत में रहती हूं पर
कुछ नहीं करती देश के लिए
मैं तिरंगा को आदर करती हूं, राष्ट्रगान गाती हूं पर
कुछ नहीं करती देश के लिए
मैं भारत भर घूमती हूं ,पवित्र गंगा में नहाती हूं पर
कुछ नहीं करती देश के लिए
मैं भारत में सुखमय जीवन बिताती हूं पर
कुछ नहीं करती देश के लिए
मैं यहां की समस्या संघर्ष को जानती हूं पर
कुछ नहीं करती देश के लिए
मैं कुछ नहीं करती देश के लिए
फिर भी मैं इतना ही जानती हूं कि
मैं भारत माता की प्यारी बेटी हूं।
