STORYMIRROR

Sunayana Borude

Romance

4  

Sunayana Borude

Romance

मेहबूब

मेहबूब

1 min
373

सफर का मजा

तब आता है

जब हमसफर से प्यार हो

रूठने मनाने का सिलसिला

एक अनउल्झी तकरार हो


जीने के मायने

तब समझ आते है

जब जिंदगी में

हमसफर की बहार हो


शामें हो मदहोश सी

और महबूब के साथ

हर दिन गुलजार हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance