तुम मेरी पहचान बनो
तुम मेरी पहचान बनो
यूँ तो मेरे हर हिस्से में तुम हो । मेरी हर कहानी मेरे किस्से में तुम हो । मेरी हर सुबह मेरी शाम में तुम हो । रातों की नींदों में मेरे हर सपने में तुम हो । बताओ हमारे सपनों के लिए चुप क्यू तुम हो । मेरी कहानी तुमसे है कहानी की बुढ़िया भी तुम हो । मेरी छोटी सी नन्ही सी प्यारी सी गुड़िया भी तुम हो । मेरी फिक्र नही खुद से ही खुद में गुम तुम हो । मैं मौसम हूं हवा हूं पर बादल तो तुम हो । प्यारा सा समा भी तुम हो मेरा आसमा भी तुम हो । मेरी छोटी सी दुनिया का सारा जहां भी तुम हो । चाँद तारों सी जगमग रौशनी भी तुम हो । इस अंधकारमय अंधेरे को दूर करती सुबह की पहली किरण भी तुम हो । मेरे लिखे हुये हर शब्दों की प्रेरणा तुम हो । मेरी जिंदगी मेरी वन्दगी भी तुम हो । खुश भी हूं और फक्र भी है जो साथ मे मेरे हरपल तुम हो । मेरी हर खुशी की वजह सिर्फ और सिर्फ तुम हो ।
तुम बिन मेरे जीवन मे हर रंग अधूरा है । तुम बिन मेरे जीवन मे रात के बाद ना कोई सवेरा है । हरपल एक तड़प का घना अंधेरा है । तुम बिन जिंदा हूं पर जिंदगी का सफर काँटों से भरा है । चाँद सितारे नीला सा अम्बर और ये जो धरा है । ये कुछ भी नही है अगर तुम संग ना मेरा कोई बसेरा है । ना इससे पहले कभी ये हुआ है । हमने जबसे तुमको देखा है तबसे ऐसा लगता है । तुम हो वही जिसकी मेरे हाथों में रेखा है । तुम हो वही जिसका मैंने सपना देखा है । हर पल ये दिल आके बस तुमपे ही ठहरता है । ओ मेर
े सोना बाबू हम कैसे रहें काबू ये तुम्हे बताना है । अब तो संभाले भी नही संभालता है ये मुश्किल है । तुम तो ये भी ना जानो तुम बिन कितनी हलचल है ।
तुम्हे ये अहसास नही हरपल दिल के करीब होकर भी तू मेरे पास नही । हर सुबह हो तेरे साथ इस चाहत में तू मेरे साथ नही । ये मेरा जूनून है ये मेरे जज़्बात है तेरा इसमें कोई हाथ नही । बस हरपल देखते है तस्वीर तेरी क्योंकि तू इन आँखों के पास नही । हर जगह बस तू ही तू है खयालों में क्यू मेरे पास नही । मेरे हर जस्बात सही इरादे वही तेरे वो अल्फाज जो कहते है नही । यार ये तूझसे कब हुआ कैसे हुआ प्यार मैं ये जानता ही नही । कैसे तुम इस दिल को इतना पसंद आ गए मैं ये जानता ही नही । तुम साथ रहना जिंदगी का रास्ता दिखाना मैं कुछ भी ये जानता ही नही । तुम्हे बरसना है ये कैसे करोगे तुम मैं ये जानता ही नही । तुम जिंदगी भर मेरी उँगली थामकर चलना इसके सिवा मैं कुछ मांगता ही नही । तुम मुझे मिलो और मेरे रहबर बनो मैं कुछ और चाहता ही नही ।
आपका जन्म ही इसलिए हुआ है की आप इस काबिल बनो । इस दुनिया का सबसे महंगा चमकता सितारा बनो । प्रिंसिपल बनो या प्रेसिडेंट बनो । भूल मत जाना जब इस काबिल बनो । दस का नोट याद रखना जब करोड़ों में गिनती हो देश की शान बनो । तुम इस दुनिया की सबसे बड़ी मिलेनियर बनो ।