STORYMIRROR

Lovelesh Nirmala Devi Gurjar

Abstract

3.6  

Lovelesh Nirmala Devi Gurjar

Abstract

एक ख्वाहिश ऐसी भी

एक ख्वाहिश ऐसी भी

1 min
471


ऐ खुदा मेरी जिंदगी को आसान बना दो

अगर वो हिन्दू है तो मुझे हिन्दू अगर वो मुसलमान है तो मुझे मुसलमान बना दो।

मैं उसके काबिल बन सकूँ मुझे एक अच्छा इंसान बना दो में

उसे सच्चे दिल से चाहता हूँ उसे मेरी जिंदगी की पहचान बना दो।

जो मेरे सपनों को पूरा करे ऐसा हर भरा खुला आसमान बना दो।

मत रोको मुझे उसे पाने से उसके रहबर से मेरी जिंदगी का मुकद्दर बना दो।


रह लूंगा उससे दूर पर उस एक दिन के लिए

जब वो दिल से मुझे याद करे इन्तेजार का हक दिलादो।


राइट्स भी उसके साइट्स भी उसके सिर्फ मुझे उसका इंट्राइट्स बना दो

मैं चलूंगा हर कदम साथ उसके बस मुझे उसका लेफ्ट राइट बना दो।


मुझे उसके दिल में रहने ओर चंद सांसें लेने के लिए थोड़ी सी पनाह दिला दो

जहां में उसके करीब रहकर भले ही वो जिंदगी

एक पल की ही क्यों ना हो मुकम्मल करा दो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract