बेटीयों के बिना अंधकार है
बेटीयों के बिना अंधकार है
माँ दिल है तो वो धड़कन है।
माँ सांसों में है तो वो सरगम है।
माँ है तो हमारा जीवन है वो है तो जिंदगी आसान है।
वो माँ है देवी है जिंदगी का स्वरूप है,
बहन है बेटी है दोस्त है हमदम है जीने की राह है।
सच्चाई और अच्छाई का असतित्व है ये अलग नही सब एक है।
जो हमारी जिंदगी को ओर हमसे बेहतर बनाते है
जो हमें अच्छे और बुरे का ज्ञान देते है
जो हमेशा हमारी जिंदगी में रहते है ह
मारे साथ भी ओर हमारे बाद भी।
जब तक हवा है पानी है सांसें है जीवन है समझो वो है।
वो है तो सबकुछ है वो नही तो कुछ भी
नहीं उसके बिना ये श्रष्टि नही।
<p>इस सुखमयी हसीन खूबसूरती और खुशियों से भरपूर संसार को
अगर जीना चाहते है तो बेटियों को पढ़ाओ ओर देश को आगे बढ़ाओ
क्योंकि बेटियां नही पड़ेंगी तो बेटे कैसे पड़ेंगे
बेटों को पढ़ाने के लिए भी माँ की जरूरत होती है
बेटियां खुशियां लेकर आती है बेटे कोई ब्लेंक चेक लेकर नहीं आते
वो सिर्फ परेशानी लेकर आते हैं फिर भी बेटों की इतनी चाह क्यों है।
बेटियों को ना कमजोर समझो
उनमें बेटों से ज्यादा दम है
बेटे क्या देंगे साथ बेटियों का साथ तो हरदम है
फिर भी न जाने क्यूँ बेटियां कम है फिर भी न जाने क्यूँ बेटियाँ कम हैं
बस इसी बात का गम है बस इसी बात का गम है।