दिल कैसे लगाते
दिल कैसे लगाते
तुम नही मिलते तो हम दिल कैसे लगाते
तस्वीर भी तुम्हारी हम देख ना पाते
हाय ये प्यार हम किसको जताते
शायद आज लिखना भी सीख ना पाते
प्यार का ये एहसास समझ ना पाते
अपना ये हाले दिल कैसे सुनाते
रहते साथ साथ हर दिन रात जो तुम मान जाते
अगर रिश्ते की डोर में जुड़ जाते छोड़कर कभी ना जाते।
जो देखे थे हमने सपने मिलकर सजाते
हमनवा मेरे जो हम तुम तुम हम हो जाते
लोग क्या सोचेंगे सोचने से
सब होता तो तुम हमारे हो जाते
सुबह टिफिन में ड्राय वेज मिक्स फ्राइड राइस
विथ सॉस होता छोड़कर भी आते
दिन का पता नहीं शाम को फ्रूट मिक्स
मिल्क शेक विथ चॉकलेट बनाते
रात को घर से बहार छत पे
हाथ थामे हवाओं में बह जाते।