STORYMIRROR

Balkrishna Nirmala Devi Gurjar

Romance Tragedy Inspirational

4.1  

Balkrishna Nirmala Devi Gurjar

Romance Tragedy Inspirational

दिल कैसे लगाते

दिल कैसे लगाते

1 min
371


तुम नही मिलते तो हम दिल कैसे लगाते

तस्वीर भी तुम्हारी हम देख ना पाते

 हाय ये प्यार हम किसको जताते

शायद आज लिखना भी सीख ना पाते


प्यार का ये एहसास समझ ना पाते

अपना ये हाले दिल कैसे सुनाते

रहते साथ साथ हर दिन रात जो तुम मान जाते

अगर रिश्ते की डोर में जुड़ जाते छोड़कर कभी ना जाते।

जो देखे थे हमने सपने मिलकर सजाते


हमनवा मेरे जो हम तुम तुम हम हो जाते

लोग क्या सोचेंगे सोचने से

सब होता तो तुम हमारे हो जाते

सुबह टिफिन में ड्राय वेज मिक्स फ्राइड राइस

विथ सॉस होता छोड़कर भी आते


दिन का पता नहीं शाम को फ्रूट मिक्स

मिल्क शेक विथ चॉकलेट बनाते

रात को घर से बहार छत पे

हाथ थामे हवाओं में बह जाते।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance