STORYMIRROR

मिली साहा

Romance

4  

मिली साहा

Romance

रंग चढ़े जब प्यार का

रंग चढ़े जब प्यार का

2 mins
465

कुछ चॉकलेट सा ही होता प्यार का सार जिसमें सजा सारा संसार,

डेरी मिल्क में फ्रूट एंड नट का तड़का यही है प्यार में आए निखार,

फाइवस्टार सा मुस्कुराए जीवन गर प्यार हमारा हमसफर बन जाए,

मोहब्बत में ज़िन्दगी हो जाती अमूल सी मन हो जाता कैडबरी बार,


डेरी मिल्क सी मिठास है इसमें तो डार्क चॉकलेट सी कड़वाहट भी,

पर्क सी नरम है कभी-कभी तो कभी किटकैट सी खनखनाहट भी,

कभी होती मुकम्मल तो कभी अधूरी कहानी बनकर ही रह जाती,

पर युगो युगो से चली आ रही मोहब्बत की दास्तां खत्म नहीं होती।


प्रेम वो है जिसके आगे दुनिया की कम हो जाती है ती हर मिठास,

ऐसा चॉकलेट सा मीठा होता है इस खूबसूरत प्यार का एहसास,

मिल जाए सच्चा प्यार अगर किसी को तो गुलाब सा महके जीवन,

एक ऐसा बंधन जुड़ जाता दो दिलो का जो बन जाता सबसे खास,


प्रेम वो ताकत है जो ज़माने से लड़कर भी करता प्रेम का इजहार,

दिल से दूर कभी नहीं होती है मोहब्बत चाहे रहे सात समंदर पार,

मोहब्बत हो गर सच्ची तो प्रेमी हर वादा अंतिम सांँस तक निभाता,

ऐसी ही होती प्रीत कभी खुशी, कभी ग़म, कभी थोड़ी सी तकरार,


रुठ जाए मोहब्बत अगर तो मना लेता है उसे प्यार से गले लगाकर,

ये बंधन और भी मजबूत हो जाता है एक दूजे पर विश्वास रखकर,

एक टेडी बेयर सा खिलखिलाता और मुस्कुराता प्यार सदा दिल में,

जब दिल की बात समझ जाते हैं दो प्रेमी बस आंँखों में ही पढ़कर,


रंग चढ़ता है जब प्यार का ये दुनिया भी लगने लगने लगती रंगीन,

मिल जाए जीवन में प्यार सच्चा तो ना करना कभी उसकी तौहीन,

ईश्वर का ख़ूबसूरत तोहफ़ा है ये, वफा की खुशबू इसमें रखना सदा,

ख़ुदा की इबादत से कम नहीं होती मोहब्बत कर लो इस पर यकीन।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance