STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Romance

4  

Shyam Kunvar Bharti

Romance

गज़ल – प्यार की महक |

गज़ल – प्यार की महक |

1 min
254

तुम्हारे प्यार की महक अभी बाकी है

दूरिया ही सही तेरी याद अभी बाकी है

रहे जहा बनके चाँद तू चमकता रहेगा

तू पास रहे न रहे धमक तेरी बाकी है


जिंदगी रेत सही बना लो घरौंदा मुझे

मै जुगनू ही सही चमक अभी बाकी है

याद करोगे जब भी पास मुझे पाओगे

मचल कर आओ चाहत अभी बाकी है


बिरान जिंदगी तेरी गुलशन बना दूंगा

जहां हो चर्चा तेरा ललक अभी बाकी है

तेरे सिवा नजरों मेरे कोई टिकता नहीं

तेरी दीवानगी की सनक अभी बाकी है


कहकर बेवफा गुनाहगार न बना मुझे

साथ जीने मरने की बहक अभी बाकी है

कर के इतनी मोहब्बत पागल न बन तू 

परवाना हूँ जल जाने दहक अभी बाकी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance