गीत- दिल लगा के कहो
गीत- दिल लगा के कहो
दर्द होता है कैसा मुझसे दिल लगा के कहो।
प्यार कितना है मुझसे आँख मिला के कहो।
इश्क बिना हुस्न की कोई कीमत ही नहीं।
साथ न छोड़ोगे मुझसे हाथ मिला के कहो।
चैन तेरे बिना अब क्यों नहीं आता है मुझे|
रह न पाओगे कही मुझसे दूर जा के कहो।
भुला न पाएंगे आँखों में बस गए हो तुम।
खुद समझ जाओगे आँसू आँख बहा के कहो।
तुम न पूछो मेरे आँसुओं का सबब मुझसे।
हाल कैसा तुम्हारा सब राज बता के कहो|
मैं जिंदा हूँ अगर सिर्फ तुम्हारे लिए सुनो।
गैर दिल न लगाओगे ये कसम खाके कहो।
मेरा ईमान ओ शान मेरी जान बन गए हो।
दुनिया भूल जाओगे बाँहों में समा के कहो।