STORYMIRROR

Anita Sharma

Classics

4  

Anita Sharma

Classics

श्रृंगार तेरी प्रीत का

श्रृंगार तेरी प्रीत का

1 min
445


मैं निस्तेज काया तेरी छुअन की आस में,

उड़ता लहराता रेशम हो जाती हूँ।


कभी झर झर बूंदों सी शीतल होती,

कभी सोंधी मिट्टी का इत्र लगाती हूँ।


चुनती हूँ तेरी यादों के पुष्प,

इश्क़ का गजरा बुनकर केशों को सजाती हूँ।


हरियाली छा जाती एहसासों की,

जब जब तेरे आने की उम्मीद जगाती हूँ।


स्मरण मात्र स्पंदन हो उठता,

उस नेह की वीणा ह्रदय में जब बजाती हूँ।


वो मंथर सा उन्माद तेरे मूक प्रेम का,

सुन सुरमयी कोयल सी मल्हार गाती हूँ।


श्रृंगार कर तेरी नशीली खामोशी का,

मैं नील गगन सी चहुँ ओर छा जाती हूँ।


तुझ में ही जलती बुझती...तेरी धुन में रमी,

उस रूहानी प्रीत का चिराग जलाती हूँ।


थाम कर तेरे प्रीत की सतरंगी चुनर,

मैं हर मौसम जीवन में बसंत खिलाती हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics