STORYMIRROR

Pramila Singh

Classics

4  

Pramila Singh

Classics

शिक्षक का योगदान

शिक्षक का योगदान

1 min
463

वर्णित कौन कर सकेगा सभ्य समाज में शिक्षक का योगदान

समाज की वह आधारशिला बस इतना है हमें भान


समाज तभी विकसित होता है जब विकसित होता ज्ञान

जब शिक्षक अंकुरित करता है नयी पीढ़ी में अर्थ, साहित्य और विज्ञान


भविष्य का वह शिल्पकार, उसके दम से तरक्की की उड़ान

हर शिक्षक को नमन मेरा, उनके प्रयासों को प्रणाम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics