STORYMIRROR

Pramila Singh

Others

3  

Pramila Singh

Others

तसल्ली है

तसल्ली है

1 min
46

माना की यह बात खटकती है

कि बहुत ऊंचाई हासिल नहीं की हमने

पर तसल्ली है सीढ़ी की तरह

किसी का इस्तेमाल नहीं किया

कोशिशें बहुत की हर हसरत को पाने की,


कुछ तसल्ली पूरी नहीं हुई

पर तसल्ली यह है कि ना मिलने पर

कभी मलाल नहीं किया

मुश्किल दौर में साथ देने वालों का

तहे दिल से शुक्रिया अदा किया

पर जिन्होंने साथ छोड़ दिया

उनसे कभी सवाल नहीं किया

तुम्हारी नजर में हम अनाड़ी ही सही

कि नाम और दौलत कमा ना सके

पर तसल्ली है अपना जेब भरने के लिए

दूसरों को कंगाल नहीं किया



Rate this content
Log in