STORYMIRROR

Anil Jaswal

Fantasy

4  

Anil Jaswal

Fantasy

सबसे परिश्रमी

सबसे परिश्रमी

1 min
373

जब महामारी फैली,

दुनिया में मची त्राहि त्राहि,

हर कोई,

एक दुसरे को छुने से,

घबराता था।

यहां तक की निकट जाने से भी,

डरता था,

सोशल डिस्टैंसिंग रखता था,

तब आए हमारे,

फ्रंट लाइन वारियर्स,

सबके काम।

इन्होंने खुद को,

जोखिम में डाला,

परंतु होंसला नहीं छोड़ा।

जब तक होती थी आस,

ये रहते थे,

आस पास।


इनमें भी,

सबसे अधिक,

नर्सों का था संघर्ष।

मालूम था,

ये जो पहनी है किट,

नहीं सौ प्रतिशत सुरक्षित।

फिर भी डटी रहीं,

हर मोर्चे पर,

दिन रात,

सबकुछ छोड़ छाड़।


बस एक ही होता था ध्येय,

हमारा मरीज बचने पाए।

कईयों का तो,

ऐसा था हाल,

घर भी नहीं था,

जाना नसीब।

बस वीडियो काल लेती थीं कर,

इसी से बच्चे और पति भी खुश,

स्वयं भी मन थी मारती।

ऐसी थी,

हमारी नर्सों की,

महामारी में कहानी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy