Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Minal Aggarwal

Fantasy

4  

Minal Aggarwal

Fantasy

यह अलादीन का चिराग था

यह अलादीन का चिराग था

2 mins
441


यह एक चिराग था

यह कोई मामूली चिराग नहीं था

यह अलादीन का चिराग था

जो किसी के हाथ लग जाये तो

उसकी सब इच्छायें पूर्ण करता

था

सबकी कामनायें तो पूरी कर

पाता था पर

कभी कभी सोचता था कि

मेरी तमन्नाओं का क्या

इतना मूल्यवान हूं पर

मेरा ख्याल रखने वाला

कोई नहीं

मेरी भावनाओं को समझने

वाला कोई नहीं

मुझे प्यार करने वाला कोई

नहीं

सारी उम्र मुझे घिसा गया है

मुझसे काम निकाला गया है

मेरा खजाना खाली किया

गया है लेकिन

मेरे काम आने वाला कोई

नहीं

मेरे मन के किसी खाली कोने को कहीं से

भरने वाला कोई नहीं

सबने मुझे इस्तेमाल

बस इस्तेमाल किया

क्या किसी ने मुझे भी

कभी कुछ चाहिए

यह विचार किया

मैंने तमाम उम्र

ऐसे ही गवा दी

अब तो बचपन, जवानी

सब पड़ाव पार कर लिए

यह तो मेरी जिंदगी का

आखिरी पड़ाव लगता है

अब तो यह चिराग बस

बुझने वाला है

इसके बदन में से दम

निकलने वाला है

इसके जादू का असर

अब बस खुद तक ही

सिमटने वाला है

यह बस अपनी आखिरी

कोई ख्वाहिश हो तो

उसे खुद को बता दे और

पूरा करने की कोशिश करे

शायद वह पूरी हो जाये

शायद इसका मन

इसकी जिंदगी के आखिरी

पल में इसे सुख और

संतुष्टि से भर पाये

शायद इसे दुनिया को

अलविदा कहने से पहले

कोई सपनों की राजकुमारी मिल

जाये जो

इसे आखिरी सांस

लेने से पहले

यह हसीन दुनिया छोड़ने से

पहले

सच्ची मोहब्बत का एक

वफा की ताजा

महक से भरे

दिल की बंद खिड़की खोलते

जन्नत की हवा के झोंके का अहसास

करा ही जाये।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy