एक सफर जिन्दगी
एक सफर जिन्दगी
जिंदगी हर मोड़ पर कुछ ना कुछ सिखाती है
जिन्दगी से बड़ी कोई शिक्षक मुझे नज़र नहीं आती
सांसें सबके हिस्से मे आती है कुछ जी लेता है
तो किसी की कट जाती है
मगर जिन्दगी सबको कुछ ना कुछ सिखाती हैं
कभी हंसाती तो कभी पल पल रुलाती है
मानो जिन्दगी बचकानी हरकतें करती हैं
जब् छोटे होते हैं तो बड़े होने कि जल्दी होती है तो
बड़े होकर जियेंगे जिन्दगी इस ख्याल से बहुत हंसी आती है
खुशी मे नाच हंसी मे खिखिलाहट का नाम जिन्दगी
परेशान हूँ तो दर्द का नाम जिन्दगी
अच्छा नहीं बुरा हूँ तो बदनाम का नाम जिन्दगी
तन्हा रातें मायुस आँखे बेबसी से मजबुरी का नाम जिन्दगी
मोहब्बत का नाम जिन्दगी मोहब्ब्बत में
खुदा कर दिए वो शक्स जिन्दगी
पल पल आराम दे जिन्दगी
जो कुछ ना दे तो हर दुःख का हिसाब दे जिन्दगी
समन्दर सी गहरी और हवा सी हलकी जिन्दगी
शोर से मसगुल जिन्दगी तो सुकून की तलाश है जिन्दगी
मजाक है जिंदगी और करें मजाक
तो है जिन्दगी
थामती है सबको पर थमती नहीं किसी के लिए का नाम जिन्दगी
मुझे पतझड़ कि कहानियां सुनाकर मायुस ना कर जिन्दगी
बारिश अभी आनी हैं थोड़ा भीगा कर खुशनुमा कर जिन्दगी
तूफान भी लाना भी जरूरी है ए जिन्दगी
पक्का मेरा हौसला है ये भी आजमाना जिन्दगी
मंजिलें मुश्किलें कर देना जिन्दगी सफर आसान
रहे तो क्या खाक मज़ा ए जिन्दगी
कभी धूप कि तपन भी जरूरी है ए जिन्दगी
छांव कि कीमत से अनजान हूँ मे जिन्दगी
सुख और दुःख का सिक्का है जिन्दगी
कल कि एक उम्मीद तो आज का अक्श है जिदगी
जब जीना है तुम्हारे हर हिस्से को तो
क्यूँ ना मुस्कुरा कर जी ले तुम्हें ए जिन्दगी
नजरिया बदल हर नजरने मे है जिन्दगी
मेरी हर पहचान मेरा रूप है जिंदगी
एक वादा है एक इरादा है जिंदगी।
