STORYMIRROR

Manisha Sharma

Abstract Fantasy Inspirational

4  

Manisha Sharma

Abstract Fantasy Inspirational

एक सफर जिन्दगी

एक सफर जिन्दगी

2 mins
449

जिंदगी हर मोड़ पर कुछ ना कुछ सिखाती है 

जिन्दगी से बड़ी कोई शिक्षक मुझे नज़र नहीं आती 

सांसें सबके हिस्से मे आती है कुछ जी लेता है

तो किसी की कट जाती है 


मगर जिन्दगी सबको कुछ ना कुछ सिखाती हैं 

कभी हंसाती तो कभी पल पल रुलाती है 

मानो जिन्दगी बचकानी हरकतें करती हैं 

जब् छोटे होते हैं तो बड़े होने कि जल्दी होती है तो 

बड़े होकर जियेंगे जिन्दगी इस ख्याल से बहुत हंसी आती है


खुशी मे नाच हंसी मे खिखिलाहट का नाम जिन्दगी 

परेशान हूँ तो दर्द का नाम जिन्दगी 

अच्छा नहीं बुरा हूँ तो बदनाम का नाम जिन्दगी 

तन्हा रातें मायुस आँखे बेबसी से मजबुरी का नाम जिन्दगी 

मोहब्बत का नाम जिन्दगी मोहब्ब्बत में

खुदा कर दिए वो शक्स जिन्दगी 


पल पल आराम दे जिन्दगी

जो कुछ ना दे तो हर दुःख का हिसाब दे जिन्दगी 

समन्दर सी गहरी और हवा सी हलकी जिन्दगी 

शोर से मसगुल जिन्दगी तो सुकून की तलाश है जिन्दगी 

मजाक है जिंदगी और करें मजाक

 तो है जिन्दगी 


थामती है सबको पर थमती नहीं किसी के लिए का नाम जिन्दगी 

मुझे पतझड़ कि कहानियां सुनाकर मायुस ना कर जिन्दगी 

बारिश अभी आनी हैं थोड़ा भीगा कर खुशनुमा कर जिन्दगी

तूफान भी लाना भी जरूरी है ए जिन्दगी 

पक्का मेरा हौसला है ये भी आजमाना जिन्दगी 


मंजिलें मुश्किलें कर देना जिन्दगी सफर आसान

रहे तो क्या खाक मज़ा ए जिन्दगी 

कभी धूप कि तपन भी जरूरी है ए जिन्दगी 

छांव कि कीमत से अनजान हूँ मे जिन्दगी 

सुख और दुःख का सिक्का है जिन्दगी 

कल कि एक उम्मीद तो आज का अक्श है जिदगी


जब जीना है तुम्हारे हर हिस्से को तो

क्यूँ ना मुस्कुरा कर जी ले तुम्हें ए जिन्दगी 

नजरिया बदल हर नजरने मे है जिन्दगी 

मेरी हर पहचान मेरा रूप है जिंदगी 

एक वादा है एक इरादा है जिंदगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract