STORYMIRROR

Damyanti Bhatt

Abstract

4  

Damyanti Bhatt

Abstract

Untitled

Untitled

1 min
642

आसमां के अर्क ने लिखी

अवनि हो गयी

अवनि में

जल धार बनी


जलधार चली

ऊबड़ खाबड़

कल कल छल छल

गाते गीत

जल और माटी

प्रकृति सजीव


प्रकृति को

कोई बांध नहीं सका है


महत्वाकांक्षी औरत की

आंखें लाल

अधर नीले होते


अगर वो अधर चूम लिए जायें तो

उनमें लज्जा नहीं

असंतुष्टि

नजर आएंगी


हर समय औरत को

सही तो नहीं कहा जा सकता


मधुर स्पर्श

 कंपकंपी

 धीमी-धीमी सांसें


एक जीवन को पूरा कर रही होती

तुम्हारा हाथ पकड़

उस क्षण

औरत चल रही होती

कंकड़ों पर

नंगे पांव


जब पीड़ा 

जड़ से सूख जाये

नेह अंकुर दे

तब मिलन की

बारिश से नम

प्रेम तरूं पर

खिले कुछ गुलाब

किंकर के साथ


प्रेम की उपासना

कृष्ण को

आराध्य बना देती


औरत के अधरों से पहले

उसके चरण चूम लेना

उसके चरण

जन्मों का सफर

तय कर के आए हैं


प्रेम के प्यासे

पीड़ाओं से टकराते

मिलने की खुशी

न मिलने का दुख

एक दिन

शून्य हो जाता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract