STORYMIRROR

Damyanti Bhatt

Abstract

4  

Damyanti Bhatt

Abstract

रिश्तों की डोरी

रिश्तों की डोरी

1 min
409


सब कुछ है जीवन में

बस नहीं है तो

तेरा मनुहार

तेरा प्यार


चाय की लत भी ऐसी है

बिलकुल तुझ जैसी है

उनींदी कई रातें रह जाती

चाय की हर घूंट

परखती मुझको


पेड से टूटी पत्तियां

कब जुडती


बरसों थामी थी रिश्तों की डोरी

कमजोर थी टूट गई

जुडी तो

गांठ बंध गई


माटी के मोल

लग गई प्रीत मेरी

न किसी ने सुनी न समझी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract