STORYMIRROR

Manisha Sharma

Others

4  

Manisha Sharma

Others

वो दौर मुस्कुराता है

वो दौर मुस्कुराता है

1 min
311

वो पंगत में बैठ कर निवाले को तोड़ना 

वो अपनो की संगत में रिश्तो को जोड़ना  

वो दादा का लाटी पकड़ कर गांव में घूमना 

वो बच्चों का झुंड मस्ती में झूमना 

वो दादी का नजर उतरना और मत्था चूमना। ,,,,,  

वो दादी की सोते वक्त किस्से कहानियां कहती थी 

आंख खुलते ही मां की आरती सुनाई देती थी ,,,,,,,

बैल बकरी से घर सरोकार था तुलसी आंगन में घर भरा परिवार था 

अब हर इंसान खुद से दूर होता जा रहा है संयुक परिवार की महता खोता जा रहा है 

माली अपने हाथ से बीज बोता था घर ही अपने आप में पाठशाला होता था 

संस्कार और संस्कृति रग रग में बसते थे उस दौर में मुस्कराते नही थे हंसते थे ,,,,

गली गली में बुजुर्गों का पहरा होता था 

लड़कियों की पायल खनकती थी हाथो में चूड़ियां छनकती थी ,,माथे पर बिंदिया चमकती थी 

भोर होती मंदिर की घंटियां बजती थीं 

वो दौर गया वो यादें जैसे आंखो में सिमट गई कोतुहल से भरी जिंदगी क्षण भर में बीत गई.


Rate this content
Log in