STORYMIRROR

Damyanti Bhatt

Abstract

4.2  

Damyanti Bhatt

Abstract

Untitled

Untitled

1 min
614


प्रेम विवाह और संतुष्टि

क्या यही रह गया है रिश्ते में


कुछ रिश्तों का कोई चेहरा नहीं होता

इसलिए वो नहीं देखते

आंसू, मुस्कान

पवित्रता, त्याग दूरियां

 जिंदा रखते हैं रिश्तों को


देह पर हक है प्रेम का

प्रेम को चाह नहीं देह की


कोई जीने को खाता कमाता

कोई खाने को जीता


जितना पसीना

कमाने को बहाते हैं

उतना ही खाते हुए भी बहाना चाहिए

नहीं तो

सुन्दरता उस शख्स को छोड़ देती

>

एक दौर अभी ऐसा भी आयेगा

जब गर्भ धारण करना

केवल स्त्रियों का

निर्णय होगा


उसकी मर्जी के बगैर

उस पर कोई नियम नहीं लगेगा


अगर औरतों को अपना हक चाहिए

तो उनको समझ जाना होगा

कि चूड़ियां, बिंदी

सिंगार

गले का मंगलसूत्र

नहीं दे सकता उनको सम्मान

प्रेम, अधिकार


बस ढहा देने हैं

वो रस्म रिवाज

केवल

स्त्री घर पर 

बंधक सी रहे

केवल देह में

अवशेष रहे



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract