STORYMIRROR

Abasaheb Mhaske

Tragedy Action Crime

4  

Abasaheb Mhaske

Tragedy Action Crime

सबकुछ तो तय हैं ...

सबकुछ तो तय हैं ...

1 min
243

सबकुछ तो तय हैं, फिर किस बात का भय हैं ?

जन्म से लकीर खींची श्मशान तक

रोटी से लेकर उस चाँद तक भागते हो

आखिर इंसान तुम क्या चाहते हो ?


खुद पे इतना घमडं हैं या किसी द्विधा में हो ?

कहीं इंसान इंसानियत भुला तो नहीं

माना की भूख होना भी प्राकृतिक धरम हैं

मगर उतनाही चाय में शक्कर, खाने में नमक


इंसान - इंसान में इतना फर्क क्यों हैं भाई ?

एक रोटी के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं

दूसरा रोटी के बदले कुछ भी काम करवाता हैं

एक खून चूसता हैं दूसरा बहाता हैं क्यों इंसान ?


उन्हें भूख नहीं लगती इसलिए परेशांन हैं

यह भूक क्यों लगती हैं बार - बारे सोचते हैं

दुनिया भरके हर फसाद की जड़ भूख ही हैं

भूख लगे तो परेशान, ना लगे तो भी परेशान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy