STORYMIRROR

Abasaheb Mhaske

Others

3  

Abasaheb Mhaske

Others

झोला वाला बाबा आया

झोला वाला बाबा आया

1 min
402

झोला वाला बाबा आया

सपनों का गुलदस्ता लाया

बड़ी बड़ी बाते , मनगढ़ंत कहानी

जैसे साथ में जादू की छड़ी लाया


झोला वाला बाबा आया

जो भी किया दिल खोल के

कुछ बेचा और कुछ ख़रीदा

वादा किया जो नहीं निभाया


झोला वाला बाबा आया

सबके दिलों पे छाया

कोई कहे बाबा चौरंगी

कोई कहे हमारा भगवान


झोला वाला बाबा आया

जो भी चाहा करके दिखाया

बेवजह फिजूल खर्चा बढ़ाया

जनता हो गई कंगाल ऐसी


झोला वाला बाबा आया

आया तो भगवान देखने

खुद ही खुदा बन बैठा

जय नौटंकी ,जय हो बाबा चौरंगी



Rate this content
Log in