STORYMIRROR

Abasaheb Mhaske

Tragedy Others

4  

Abasaheb Mhaske

Tragedy Others

अंगूठाछाप

अंगूठाछाप

1 min
561

बेहद ख़तरनाक होते हैं अंगूठाछाप

जरूरी नहीं हैं की वो पढ़ा लिखा न हो

दिमाग इस्तेमाल किये बगैर अंध भक्ति 

जानबूझकर गुलामी करने वाला इन्सान


बेहद ख़तरनाक होते हैं अंगूठाछाप

वो चैन से जिते हैं ना दूसरों को जीने देते हैं

हर वक्त टूट पड़ते हैं सच बोलने वालों पर

सत्य और तथ्य से कोसो दूर बिलकुल निठल्ले 


बेहद ख़तरनाक होते हैं अंगूठाछाप

उन्हें खुद की राय होती हैं ना कोई विचारधारा

व्यक्ति पूजा, अंधविश्वास और लीनता

दिल, जान कुर्बान करते हैं वो यूँ ही ..


बेहद ख़तरनाक होते हैं अंगूठाछाप

पालतू जानवर से भी उनकी हालत खस्ता

बेचारे रहा न जाये और सहा भी न जाये

धोबी का कुत्ता जैसे घर का ना घाट का


बेहद ख़तरनाक होते हैं अंगूठाछाप

वो तो समाज, देश, मानव जाती से परे

अपने आका के हुक्म के अधीन, लाचार

बेबस, हताश, जैसे जिंदगी से थके हारे बेचारे


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Tragedy