STORYMIRROR

Mitali Sharma

Drama Inspirational Others

4  

Mitali Sharma

Drama Inspirational Others

.....सबके जीवन में गुरु होते हैं......

.....सबके जीवन में गुरु होते हैं......

1 min
245


सबके जीवन में गुरु होते हैं

मेरे जीवन में भी थी

मेरी एक अध्यापिका जी

बहुत सुंदर दिखती थी

बहुत ही लम्बी चोटी थी

हालांकि बहुत डांटती थी

लेकिन अच्छी लगती थी

उनके बारे में क्या कहना

वो ही बस मेरी है प्रेरणा

सबको लगती थी वो बाधा

नाम था उनका राधा

पढ़ाती थी वो हिंदी

लगाती थी वो बड़ी सी बिंदी 

पढ़ती थी मेरी हर कविता

फिर हल्का मुस्काती थी

अच्छी कविता होने पर

मुझको देती शाबाशी थी

मेरी प्रिय एक और थी

बच्चों में जिनका खौफ था

हालांकि

वो पीटती नहीं थी

लेकिन सुनाती बहुत थी

सबको लगती थी वो आपदा

नाम था उनका नम्रता

डांटती तो सबको थी

लेकिन पढ़ाती बहुत अच्छा थी

अब तो वह सब छूट गया

मानो पिछले जन्म की बात हो

इस नई दुनिया में आकर लगता है

काश! सब फिर से साथ हो

वैसे तो मेरी सारी अध्यापिका

लगती थी एक परी

लेकिन कुछ दिल में उतरी

कुछ रह गई खड़ी

उन सभी अध्यापिकाओं को

मेरा दिल से प्रणाम

पढ़ाया जिन्होंने मुझे

जिससे बना सकूं मैं नाम



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama