STORYMIRROR

Mitali Sharma

Children Stories Inspirational

4  

Mitali Sharma

Children Stories Inspirational

.... इस धरती को प्रणाम करो......

.... इस धरती को प्रणाम करो......

1 min
310


जिस धरती पर रहते हो,

उस धरती का सम्मान करो ।

इस जग में आए हो तो,

थोड़ा कुछ तो काम करो ।


पेड़ पौधे लगाकर के,

पृथ्वी का श्रृंगार करो ।

प्रदूषण और गंदगी दूर कर,

इस पृथ्वी को साफ करो ।


पेड़ लगाओ, पौधे लगाओ,

इस पावन धरती को सजाओ ।

केवल आज ही नहीं बल्कि,

धरती को तो रोज सजाओ ।


यह धरती ही तुम्हारी जन्मभूमि है,

इसका आदर सत्कार करो ।

इस बलिदानी धरती को,

चलो उठ कर प्रणाम करो ।



Rate this content
Log in