STORYMIRROR

meeta luniwal

Drama

4  

meeta luniwal

Drama

सावन में शिव भक्ति

सावन में शिव भक्ति

1 min
231

कर लो सावन में शिव भक्ति

मिलेगा पुण्य जी भर करके,


शिव दयालुता रखते सब भक्तों पे

भर भर झोली देते पुण्य कर्मों को,


पूजा करो शिव की नित दिन तुम

बेल पत्र,धतूरा,जल से प्रसन्न होते,


सच्चे मन से इनका जो ध्यान धरे

सब कष्टों को शिव फिर दूर करें,


शिव शंकर ही है आदि और अंनत

शिवशंकर ही सृष्टि का सुंदर सत्य,


जग में शिव की महिमा अपरम्पार है 

देवों के देव महादेव है मेरे प्यारे शिव।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama