STORYMIRROR

meeta luniwal

Romance

4  

meeta luniwal

Romance

लाल गुलाब

लाल गुलाब

1 min
302


तुम तो खुद गुलाब हो

मेरे इस जीवन के

तुम ही महकाते हो 

मेरे मन आँगन को

तुमसे ही बहार है

मेरी जीवन बगिया के 

तुम ही गुलाब हो..

तुम महकते रहते हो 

प्रेम की सुवास लिए

मेरे अंतर्मन में

तुम ही बसे रहते हो

मेरे ख्यालों की क्यारी में 

गुलाब की तरह उगते हो

दिन पर दिन विकसित हो रहे 

हो अंतर मन मे

मुझे भी अपने अहसासो से

खिलाते हो गुलाबों की तरह

ये गुलाब इश्क है पिया

तुम बस तुम हो

रूह में बसे हुए हो

शिराओं में लहुँ की तरह

बहते रहते हो

हर पल हर लम्हा बस तुम हो

ओ मेरे मन मानस के 

भीतर खिलते हुए

इश्क गुलाब नाज़ुक से

तुम और मैं तो

हम बन चुके....

अब तुमको क्या कहूँ

मेरे इश्क गुलाब...!!



రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Romance