STORYMIRROR

meeta luniwal

Others

3  

meeta luniwal

Others

माँ बाप की सोच में बेटी

माँ बाप की सोच में बेटी

1 min
189


बेटी बेटी होती है

तेरी मेरी या इसकी उसकी

नही होती ,बेटी ही होती है

बेटी की कोई जात पात नही होती है

हर धर्म मे बेटी बेटी ही होती है

हर देश,जगह,घर मे बेटी,

बेटी ही होती है

बेटी से ही संसार है

बेटी से हमारी आन,बान और शान है

बेटी सर का ताज है

बेटी दिल और उसकी धड़कन है

बेटी से संस्कार है

बेटी बुढ़ापे की लाठी है

बेटी है तो जीवन है

बेटी का सुख दुःख में साथ है

बेटी है तो उम्मीद है

बेटी है तो अरमान है

बेटी लक्षमी का रूप है

बेटी दो कुल की पहरे दार है

बेटी मयके और ससुराल की जान है

बेटी वरदान है 

बेटी देवी स्वरूप है

क्या कहूँ बेटी क्या क्या है ???



Rate this content
Log in