STORYMIRROR

meeta luniwal

Inspirational Others

4  

meeta luniwal

Inspirational Others

मुझे खास दोस्त मिला है

मुझे खास दोस्त मिला है

1 min
301

मुझे एक खास दोस्त मिला है  

दूर तो है पर बहुत पास मिला है 

उससे सब दिल की कह लेती हूँ 

उसकी आँखों से बह लेती हूँ 

जब भी दिल बेचैन हो जाता है 

वो पास मेरे आ जाता है

बस बन के साया साथ नजर आ जाता है 

है शायद कोई पुराना नाता उससे

सदियों का साथ नजर आता है

उसने मुझे जीना सिखाया

कैसे है दुख को पीना सिखाया

बात हर मनवाता है...

ना उसकी कुछ मानूँ तो

नाराज़ बहुत हो जाता है 

फिर उसे मनाना पड़ता है 

एक शेर सुनाना पड़ता है 

वो दिल से बिल्कुल बच्चा है 

जैसा भी है पर सच्चा है 

कैसे बताऊँ कि वो कैसा है ?

बस बिल्कुल मेरे जैसा है 

मेरे जैसा ही पागल है 

अब भी कोई बच्चा उसमें दिखता है

वो मुझको हँसाता रहता है

हर समस्या का हल ढूँढ लेता है

पर वो भी अन्दर से घायल है 

बस आईने में ही नजर आता है

मुझको वो बहुत ही प्यारा है 

मेरे जीवन का सहारा है ।

सबके पास ये खास और सच्चा दोस्त होता है

बस मानना और पहचानना होता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational