जिन्दगी...
जिन्दगी...
आधे अधूरे ख्वाबों को
तलाशती जिन्दगी
हर दिन नए नए रूप
बदलती जिन्दगी,
कुछ मयखानों में सुख
तलाशती जिन्दगी
तो कुछ जिन्दगी से मुंह
मोड़ती जिन्दगी,
कभी खुशी कभी गम
देती जिन्दगी,
ठोकरों से सबक
सिखाती जिन्दगी,
जिन्दगी पल में राजा को फ़कीर
और फकीर को राजा
बनाती जिन्दगी,
जाने कितने रंग
दिखाती जिन्दगी,
जिम्मेदारी का बोझ ढोते ढोते
गुजरती जिन्दगी,
जिंदादिल खुशनुमा
बनाती जिन्दगी....!!