STORYMIRROR

Madhu Vashishta

Action Inspirational

4  

Madhu Vashishta

Action Inspirational

सास बहू का रिश्ता

सास बहू का रिश्ता

1 min
51

सास बहू का रिश्ता अनूठा। 

बहू का पति बना है सासू का बेटा। 

सासू मां का राज दुलारा 

बहू का वह पति है प्यारा।

बेटे को बहू लगती है प्यारी 

सासू मां की भी वही राज दुलारी। 

वह घर जो सासू मां का अपना था। 

उस घर के लिए सजाया उसने जो सपना था। 

उन सपनों को पूरे करेगी बहु रानी। 

घर की परंपरा को आगे बढ़ाएगी बहुरानी। 

सासू मां उससे प्यार से सिखाती। 

अपने कुल की रीत बताती।

बहू के मन की वह आसानी से समझ पाई।

क्योंकि वह भी तो थी एक दिन पराई जाई।

बहुत सालों पहले वह भी बहू की तरह ही उस घर में थी आई।

बीते समय के साथ हर बहू ही सासू में बदल पाई।

बेटियां उनकी गई पराए घर।

बहू के रूप में उन्होंने अपनी बेटियां पाई।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action