STORYMIRROR

Archana kochar Sugandha

Drama

4  

Archana kochar Sugandha

Drama

रील तुम्हें भेजा है इंस्टा पे

रील तुम्हें भेजा है इंस्टा पे

1 min
3

रील तुम्हें भेजा है इंस्टा पे 

यह रील नहीं मेरा दिल है।


‌वायरल कर देना फेसबुक,

व्हाट्सएप, ट्विटर पे 

यह सब के काबिल है।


रील तुम्हें भेजा है इंस्टा पे 

यह रील नहीं मेरा दिल है।


प्यार छुपा है रील से इतना

जितने घूमते रील माला के मोती।


फ्लावर्स मिल जाए साथ तुम्हारा 

तुम्हारे नाम की माला 

मैं मोतियन में पिरोती।


रील तुम्हारी घूम रही है 

फ्लावर्स के दिलों में।


देखा है हमने इक सपना

लाखों व्यूज मिले हैं रील को

सपना हो गया अब अपना।


बढ़ती रीलों की मांग में 

हम सप्लाई भरपूर करेंगे।


तुम मांग बढ़ाकर भूल न जाना 

मांग अनुसार सप्लाई की 

रीत तुम्हीं ने है सिखलाई।


रीलों से अब जी भरता नहीं

नाम को दाम मिले तो चैन मिले।


नाम-दाम सोशल मीडिया के

अंगना उतरे हैं 

कोई तो करामाती बल

खाती रील मिलें।


ब्लॉगर, यूट्यूबर बनना हो तो कैसे बने 

तुम कहोगे तो सच-झूठ का हेर-फेर कर देंगे।


जान से बेपरवाह हुए बैठे हैं हम 

कब मशहूर करोगे लिख देना।


रील तुम्हें भेजा है इंस्टा पे 

यह रील नहीं मेरा दिल है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama